कॉविड-19 प्रोटोकॉल के तहत आधे कर्मचारी अधिकारियों के साथ जीवन बीमा कार्यालय भी खोली जाए ताकि मृत्यु उपरांत आश्रितों को मृत्यु क्लेम करने में परेशानी न हो।
*जीवन बीमा कार्यालय खोला जाए- सिन्हा*
कोरबा। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में जिला कलेक्टर महोदय से अनुरोध किया है कि कोरबा जिले में औद्योगिक क्षेत्र होने के नाते लाखों बीमा धारी जीवन बीमा कार्यालय में प्रीमियम जमा करने या डेथ क्लेम के लिए आवेदन देने हेतु एल.आई.सी. कार्यालय खोला जाना अति आवश्यक है ।
सिन्हा ने आगे बताया कि लॉक डाउन के कारण कोविड-19 का पालन करते हुए सभी जीवन बीमा कार्यालय में आधे कर्मचारियों के साथ जीवन बीमा कार्यालय खोली जाए ताकि आम जनता अपने प्रीमियम की किस्त जमा व मृत्यु क्लेम ले सके। जीवन बीमा निगम में समय पर प्रीवियम जमा नहीं करने पर अतिरिक्त राशि देनी पड़ती है तथा कोविड-19 काल में लगातार हो रहे मृत्यु दर में वृद्धि के कारण आए दिन जिनका प्रीमियम समय से जमा नहीं हुआ है अगर वह व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो डेथ क्लेम लेने में आम जनता को भारी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में मानवता के आधार पर कलेक्टर महोदया को चाहिए कि कॉविड-19 प्रोटोकॉल के तहत आधे कर्मचारी अधिकारियों के साथ जीवन बीमा कार्यालय भी खोली जाए ताकि मृत्यु उपरांत आश्रितों को मृत्यु क्लेम करने में परेशानी न हो।