*वाशिंग पाउडर जो कपड़े धोने के लिए इस्तेमाल किए जाते थे आज इसका उपयोग बहुत ही बढ़ गया है कालाबाजारी में वाशिंग पाउडर का अपना एक खास ही जगह है।*
*वाशिंग पाउडर जो कपड़े धोने के लिए इस्तेमाल किए जाते थे आज इसका उपयोग बहुत ही बढ़ गया है कालाबाजारी में वाशिंग पाउडर का अपना एक खास ही जगह है।*
जितना ग्रहणी इसे इस्तेमाल नहीं करती हैं उतना कालाबाजारी वाले इसका उपयोग करते हैं।
अभी तक के नकली दूध में वाशिंग पाउडर का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन अब इसका इस्तेमाल सैनिटाइजर बनाने में भी किया जा रहा है।
जी हां सैनिटाइजर जिससे अभी शायद ही ऐसी कोई जगह होगी कार्यालय होगा लोग होंगे जहां इसे उपयोग नहीं किया जाता है लेकिन आप सैनिटाइजर में आपको वाशिंग पाउडर का घोल मिलेगा।
आपको बता दें गेवरा खदान में सैनिटाइजर के नाम पर वाशिंग पाउडर डालने के शिकायत मिली।
प्रशासन नायब तहसीलदार शशि भूषण सोनी एवं थाना प्रभारी हरीश खांडेकर सहित पूरी टीम गेवरा खदान के विभिन्न क्षेत्रों में छापा मारकर सैनिटाइजर का उपयोग किए जाने वाले केमिकल को जप्त किया।
ताज्जुब की बात यह है कि यह कोई साधारण सी जगह नहीं गेवरा खदान है। वह गेवरा खदान जो कोयला के लिए पूरे देश में मशहूर है।
अब देखना यह है कि इसमें शामिल हुए कितने रसूखदारो ऊपर कार्यवाही होती है।
*सिमरन गार्डिया की रिपोर्ट*