भू माफियाओं के ऊपर शिकंजा नहीं कसा जाएगा तब तक शासकीय वन भूमियों पर भू माफियाओं का ऐसे ही राज चलता रहेगा ।
थमने का नाम ही नहीं ले रहा शासकीय भूमि/वन भूमि पर भू -माफियाओं का राज। आज रतिजा ग्राम के सेवारी झोरखी के बड़े झाड़ का काला जंगल में पेड़ों की अवैध कटाई करके साफ सफाई कर खेत बनाकर समतलीकरण उत्खनन कार्य करते हुए JCB पकड़ाया जिसे रतीजा के सक्रिय महिला समितियों द्वारा पकड़ा गया इसे वन विभाग केअधिकारी कर्मचारी फुर्ती दिखाते हुए जप्त कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए वन परिक्षेत्र कार्यालय पाली ले जा कर अपने कब्जे में रखा गया है। JCB मालिक- लल्लू सिंह पिता धर्मराज सिंह निवासी प्रगति नगर बताया जा रहा है। यहां आए दिन कोरोना वायरस को लेकर लोगों को सतर्क किया जा रहा है नये एवम् सकारात्मक विचारों का आदान-प्रदान किया जा रहा है कि पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ नहीं तो ऑक्सीजन की कीमत तो अब जान ही गए होंगे फिर भी लोग समझने को तैयार नहीं कि जंगल, वृक्ष हमारे मानव जीवन के लिए कितना आवश्यक है। जब तक शासन प्रशासन सक्रिय होकर इस प्रकार के भू माफियाओं के ऊपर शिकंजा नहीं कसा जाएगा तब तक शासकीय वन भूमियों पर भू माफियाओं का ऐसे ही राज चलता रहेगा ।
अब देखने वाली बात यह हैकि शासन प्रशासन भू माफियाओं के ऊपर नकेल कसने हेतु कौन सा कदम उठाती है