पाली थाने से हटाए गए विवादित थाना प्रभारी अनिल पटेल, निरीक्षक तेज कुमार यादव को मिला प्रभार

पाली थाने से हटाए गए विवादित थाना प्रभारी अनिल पटेल, निरीक्षक तेज कुमार यादव को मिला प्रभार

 

 

कोरबा/पाली:- अपने पदस्थापना काल से ही अवैधानिक कार्यों को बढ़ावा देने वाले पाली थाना में पदस्थ विवादित थाना प्रभारी अनिल पटेल को हटा दिया गया है तथा उनके स्थान पर निरीक्षक तेज कुमार यादव को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। अनिल पटेल की पदस्थापना गत दो तीन माह पूर्व हुई थी और उनके पाली थाने का प्रभार सम्हालते ही अवैध कोयला, डीजल व चोरी जैसे मामले गति पकड़ने लगा था। जिन कारणों से क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग होने लगी थी। वही प्रभारी द्वारा एक पक्ष का सुनकर बिना जांच के दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्यवाही की इनकी परिभाषा भी मनमाफिक होती थी, जिसके कारण आम लोगों के मन मे कानून के प्रति भय पैदा होने के साथ पुलिस की कार्यशैली व वर्दी की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़ी हो रही थी।

थाना प्रभारी अनिल पटेल के कार्यकाल में बुड़बुड़ खदान से बड़े पैमाने पर कोयले की खुलेआम चोरी एवं तश्करी, डीजल का अवैध कारोबार आम हो गया था। वहीं अनेक ग्राम के किसानों के खेतों एवं गौठानों में लगे सोलर सबमर्सिबल पम्प चोरी की घटना में भी अप्रत्याशित वृद्धि हुई। जिसकी शिकायतें थाने में दी गई, लेकिन उक्त मामलों में उचित कार्यवाही को लेकर तत्कालीन प्रभारी द्वारा कोई फुर्ती नही दिखाई जा रही थी। तमाम मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेकर संवेदनशील एवं स्वच्छ छवि वाले पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने प्रभारी अनिल पटेल को पाली थाने से हटा दिया और उनके स्थान पर निरीक्षक तेज कुमार यादव को नई जवाबदारी सौंपी गई है।

2008 बैच वाले निरीक्षक श्री यादव ने बीते 14 जून को पाली थाना का प्रभार ले लिया है। इसके पहले श्री यादव जांजगीर जिले के बाराद्वार थाना में पदस्थ रहे, जहां से उनका स्थानांतरण कोरबा जिला हुआ और उन्हें प्रथम पाली थाने का कमान सौंपा गया है। अपने कर्तव्यों को लेकर निष्पक्षता एवं आमजन में पुलिस के प्रति भरोसे कायम रखने जैसे कार्य करने वाले निरीक्षक तेज कुमार यादव के पाली थाना में पदस्थापना को लेकर लोगों ने उम्मीद जताई है कि अवैध कार्यों पर रोक, असामाजिक तत्वों पर नकेल व अमन- शांति कायम रखने की दिशा में कार्य होगा।