15 साल सत्ता में रहते हुए बीजेपी मरवाही में एक शौचालय नही बना पायी ‘ अब विकास कार्यो में राजनीति तलाश रही — प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल

15 साल सत्ता में रहते हुए बीजेपी मरवाही में एक शौचालय नही बना पायी ‘ अब विकास कार्यो में राजनीति तलाश रही — प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिला कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि 15 साल बीजेपी सरकार में रही ‘ कई बार पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का दौरा मरवाही में रहा ‘ कभी कोई सौगात मरवाही को नही मिला ‘ एक कार्यक्रम में मरवाही बस स्टैंड में शौचालय बनने की घोषणा किया गया था जो आज तक नही बना.

जबकि कांग्रेस सरकार बनते ही मरवाही और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में विकास की गति में तेजी आई है 26 से ज्यादा सड़को का निर्माण ‘ पुलिया निर्माण, इंग्लिस मीडियम स्कूल ‘ तहसील अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का भवन निर्माण से लेकर करोड़ो रुपए का विकास कार्य मरवाही और जीपीएम जिला में हो रहा है ‘ इससे बीजेपी और जोगी कांग्रेस के पेट मे दर्द हो रहा है ‘, मरवाही में स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी के नाम से 50 लाख का गार्डन स्वीकृत है ‘ उसका निर्माण होना है

‘ कुछ भाजपा के नेताओ द्वारा’ मरवाही बस स्टैंड में कोटवारी का जमीन के नाम से गंदी राजनीति किया जा रहा हैं ‘ जबकि शासन प्रशासन कही भी जमीन खोज के गार्डन बना सकता है ‘ पर इस तरह की राजनीति करके आमजन मानस को केवल बीजेपी गुमराह कर रही है.!