मरवाही: विधायक डॉ के के ध्रुव ने 3 करोड़ से अधिक राशि से बनने वाले दो छात्रावास भवनों का किया भूमिपूजन….

विधायक डॉ केके ध्रुव ने 3 करोड़ से अधिक राशि से बनने वाले दो छात्रावास भवनों का किया भूमिपूजन….

गौरेला पेंड्रा मरवाही: कांग्रेस विधायक बनने के बाद मारवाही क्षेत्र में विकास कार्यों की झड़ी सी लग गई है। विगत कई वर्षो से करोड़ों रुपए की सीसी रोड, पुलिया ,सड़क सहित शासकीय भवनों का निर्माण द्रुत गति से हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं इस जिले के विकास कार्यों में पैनी नजर रखे हुए रहते हैं। यही कारण है कि यहां नए नए शासकीय भवनों की स्वीकृति प्रदान जा रही है। इसी कड़ी में मरवाही क्षेत्र में आज एक बार फिर 3 करोड़ से अधिक के भूमिपूजन विधायक डॉ केके ध्रुव द्वारा किया गया।

मरवाही के ग्राम बरौर व बंशीताल गांव में 3 करोड़ रुपए से अधिक के छात्रावास भवन का भूमिपूजन विधायक डॉ केके ध्रुव ने किया। सबसे पहले बारौर में कन्या छात्रावास (50 सीटर)का भूमि पूजन लागत लगभग डेढ़ करोड़ तो वही ग्राम बंसीताल में भी कन्या छात्रावास (50 सीटर) लागत लगभग डेढ़ करोड़ का भूमि पूजन विधिवत मंत्रोचारण के साथ किया गया। अब इन छात्रावासो के बनने से अब यहां पढ़ने वाले गरीब आदिवासियों के रहने के लिए पक्का भवन जल्द उपलब्ध हो जाएगा।इन छात्रावासो के बनने से ग्रामीण सहित विद्यार्थियों,पालकों में हर्ष है।

ज्ञात हो की दोनो ग्रामों में विधायक डॉ केके ध्रुव की अनुसंशा से ही 50 सीटर आदिवासी छात्रावास भवन की स्वीकृति मिली है। आज के इस कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉक्टर के केंद्रों के अलावा जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अजय राय,कांग्रेस नेता नारायण शर्मा, सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह, प्रवक्ता विरेंद्र बघेल,जिला विधायक प्रतिनिधि हरीश राय,राजेंद्र ताम्रकार, बरौर सरपंच जवाहर,सरपंच चैन सिंह, व अन्य उपस्थित थे !