देश के युवाओं को अग्निपथ से झुलसा रही मोदी सरकार — प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल !
देश के युवाओं को अग्निपथ से झुलसा रही मोदी सरकार — प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल
गौरेला पेंड्रा मरवाही: कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल ने मोदी सरकार की अग्निपथ योजना पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार युवाओं को फौज में भर्ती करे तो इसका विरोध कौन कर रहा है? विरोध तो यह है कि दो साल से भर्ती बंद रखा गया और अब 4 साल वाली अग्निपथ योजना लेकर आये हैं। ताज्जुब की बात है कि सारे देश के युवा भाजपा और मोदी का विरोध कर रहे युवा अग्निपथ से झुलसा रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अग्निपथ योजना पर जो सवाल उठाये गए हैं, वह देश की युवा पीढ़ी का दर्द है। यह दर्द भूपेश बघेल जी जुबान पर छलका है।
2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा करके सत्ता में आये मोदी ने 8 साल में 16 करोड़ युवाओं को नौकरी क्यों नहीं दी? छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार युवाओं को भाजपा की सरकारों के मुकाबले अधिक रोजगार दे रही है। इस पर भी भाजपा झूठ की फसल उगा रही है। विष्णु देव अपने रमन सिंह से पूछें कि 15 साल में कितने युवाओं को रोजगार दिया और बेरोजगारी की दर क्या थी ! वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि तीन कानून किसानों के हित में लाए, किसानों ने कहा हमें नहीं चाहिए, हमने मांगे भी नहीं, एमएसपी मांगी वो दे दीजिये बोले ये समझ नहीं रहे मैं समझा नहीं पा रहा, अग्निपथ सेना के भले के लिए लाए, युवा बोले, हमें नहीं चाहिए, दो साल से बंद पड़ी सेना की भर्ती कराओ, वन रैंक वन पेंशन दे दो बोले ये समझ नहीं रहे, मैं समझा नहीं पा रहा हूं, !
जीएसटी लाए, व्यापारी बोले हमें नहीं चाहिए, नोटबंदी लाए, आरबीआई बोला कालाधन आया ही नहीं,2000 का नोट लाए, अमिताभ बच्चन बोले, उसमें तो चिप है ही नहीं, CAA, NRC, NPR लाए, लोग बोले हमें नहीं चाहिए,UPSC में लेटरल एंट्री लाए, आईएएस बोले हमें नहीं चाहिए पेट्रोल 100 पार पहुंचाया, एलपीजी 1000 पार पहुंचाई, लोग बोले, बस करो बाबा, हमें नहीं चाहिये
कश्मीर फाइल्स लाए, कश्मीरी पंडित बोले, हमें फिल्म नहीं सुरक्षा चाहिए, अब सवाल ये कि जब आपकी योजना लोगों को समझ नहीं आती तो ऐसी योजना लाते क्यों हो….??