“सप्रे स्मृति महोत्सव” के समापन में कबीर पंथी गायक प्रह्लाद टिप्पणियां ने बांधा समां,विधायक डॉ केके ध्रुव,कलेक्टर ऋचा चौधरी रहे उपस्थित…

“सप्रे स्मृति महोत्सव” के समापन में कबीर पंथी गायक प्रह्लाद टिप्पणियां ने बांधा समां,विधायक डॉ केके ध्रुव,कलेक्टर ऋचा चौधरी रहे उपस्थित…

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में पं माधव राव सप्रे की 151वी जयंती के अवसर पर 18 से 19 जून तक चलने वाले” सप्रे स्मृति महोत्सव” का अमरकंटक के तराई में स्थित जिले के अंतिम छोर में स्थित अत्यंत मनोरम ,कबीर चबूतरा, में दो दिन तक चले कार्यक्रम का कल समापन हो गया । ज्ञात हो की इस दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सहित बाहर से आए दिग्गज साहित्यकारों ,कवियों व्यक्ताओ, गायकों ने अपनी सानदार उपस्थिति दर्ज कराई।   इस समापन के अवसर पर सर्वप्रथम सरस्वती गायन कर मां सरस्वती जी के तैलचित्र में पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई ,तत्पश्चात कबीर प्रांगण में विधायक ,कलेक्टर सहित अन्य अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

इस भव्य कार्यक्रम में पहले रायपुर से आए मीर अली मीर ने अपने “कोखरो बेटी झन्न गवावे ” गीत से भाव विभोर कर दिया तत्पश्चात उन्ही के द्वारा ,”नदा जाहि का” का गायन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।इसके पश्चात डॉ साहिल ने “पत्रकारिता व आदिवासी”के संबंध में अपना व्यक्तव दिया । कार्यक्रम के अंत में सुप्रसिद्ध कबीर पंथी गायक पदमश्री प्रहलाद टिप्पणियां ने अपने कबीर दोहा व भजन संगीत से समा बांध दिया। श्रोतागण इनकी संगीतमयी दोहे व भजनों से मंत्रमुग्ध रहे। कार्यक्रम समापन के बाद मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने इस सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन सहित छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद दिया।

उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि यह गर्व का विषय है की जिला प्रशासन हमारे प्रदेश के गौरव पंडित माधव राव सप्रे जी जो कि पेंड्रा क्षेत्र में रहकर पत्रकारिता में अपना बहुमूल्य योगदान दिया, उनकी स्मृतियों को सजोए रखकर उन्हें आधुनिक पीढ़ी से परिचय करा रही है । उन्होंने कबीर चबूतरे को भी पर्यटन मंडल /विभाग से और अधिक विकसित व उन्नत कराने की भी बात कही। कार्यक्रम में देश प्रदेश से आए साहित्यकार,गायक,कवियों के अलावा मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव, जिला कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी, एसपी त्रिलोक बंसल , डीआरडीओ आरके खूंटे, डीईओ।मनोज राय,जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता,पेंड्रा गौरेला मरवाही के बीईओ,सीईओ,सहित पीडब्ल्यूडी,राजस्व,उधानिकी, शिक्षा,पुलिस सहित अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी व विभिन्न कालेजों से आए शिक्षक व विधार्थी उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम के अंत में जिला प्रशासन द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट किया गया।कार्यक्रम में अतिथियों सहित अन्य सभी के रुकने,भोजन सहित भ्रमण की भी व्यस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई थी।