विश्व योग दिवस: हाईस्कूल रूमगा में शिक्षक व बच्चों ने मनाया योग दिवस !
हाईस्कूल रूमगा में शिक्षकों व बच्चों ने किया योग…
गौरेला पेंड्रा मरवाही: विकासखंड मरवाही अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल रूमगा में आज विश्व योग दिवस मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त कर्मचारी और विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ अनेक योगासन और प्राणायाम किये। संस्था के व्याख्याता श्री प्रकाश कुमार ने बताया योग आत्मा से परमात्मा का मिलन है। उन्होंने योग दर्शन पर आख्यान दिया साथ सभी विद्यर्थियों और शिक्षकों को योग करने का महत्व बताते हुए नियमित योग और अभ्यास करने के लिये प्रेरित किये । प्रकाश कुमार के द्वारा ताड़ासन ,वृक्षासान,सुखासन, प्राणायाम, और कुछ शारीरिक व्यायाम कराया गया। अंत में संस्था के प्राचार्य ने सबको योग करने के लिए आह्वाहन किया।