योग को हर कोई अपने जीवन शैली में अपनाएं,करे योग रहे निरोग..विधायक डॉ केके ध्रुव

योग को हर कोई अपने जीवन शैली में अपनाएं,करे योग रहे निरोग..विधायक डॉ केके ध्रुव

गौरेला पेंड्रा मरवाही: आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस दिवस के अवसर पर पूरा भारत योगमय है। संपूर्ण देश में सुबह 7:00 बजे से ही योग की कक्षाएं संचालित थी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,मंत्रीगण, सभी विधायक अपने अपने क्षेत्र में योग करने में व्यस्त रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के इस अवसर पर आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी गुरुकुल खेल परिसर में जिला प्रशासन व समाज कल्याण विभाग द्वारा योग का कार्यक्रम रखा गया था।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव उपस्थित रहे।

उन्होंने स्वयं सभी के साथ सामूहिक रूप से योग करके लोगों से निरोग रहने की अपील की। इस योग कार्यक्रम में उन्होंने अनेक प्रकार के आसन, प्राणायाम व योगाभ्यास किया। लगभग 1 घंटे तक चली इस योगाभ्यास के बाद विधायक डॉक्टर के के ध्रुव ने अपने संबोधन में कहा कि –” हमें नियमित रूप से करना चाहिए. इससे स्वास्थ्य लाभ तो होता ही है साथ ही मानसिक व आध्यात्मिक लाभ भी होता है।विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि योगाभ्यास से नाना प्रकार की बीमारियां शरीर में प्रवेश नहीं कर पाती।जिससे जीवन स्वस्थ व दीर्घायु होता है। उन्होंने कहा की योगी व्यक्ति समाज व देश को नई दिशा देता है।

उन्होंने इस योगाभ्यास को आमजन से अपने दिनचर्या में भी अपनाने की अपील की। इसके साथ ही मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव ने 8 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की समस्त जिले वासियों को शुभकामनाएं भी दी। योगाभ्यास के इस कार्यक्रम में विधायक डॉ केके ध्रुव के साथ जिला जीपीएम के कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी,आयोग की सदस्या अर्चना पोर्ते,जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेमकुवर श्याम,गौरेला जनपद अध्यक्ष ममता पैकरा,कांग्रेस नेता ज्ञानेंद्र उपाध्याय, एसपी त्रिलोक बंसल,सहायक आयुक्त मिश्रा जी,डीआरडीओ आरके खूंटे,समाज कल्याण विभाग के सहायक संचालक सुनील मिश्रा सहित समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी व अन्य जनप्रतिनिधिगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर योगाभ्यास किए।