कोरबा : दर्री डैम में कुद लड़की ने की आत्महत्या की कोशिश , दर्री थाना A.S.I छेदी लाल जाटवर की सूझबूझ से बचाई गई लड़की की जान

कोरबा/रितेश गुप्ता :- मामला दर्री थाना क्षेत्र का है जहा कल रात्रि लभग 9:30 बजे पेट्रोलिंग करते हुए थाना वापिस जा रहे दर्री थाना में पदस्थ A.S.I श्री छेदी लाल जाटवर को फोन के माध्यम से सूचना मिली की एक युवती , निवासी- बालको पर्शाभाठा, दर्री डैम से खुद गई है और तैर कर डैम के किनारे दीवार में जा चढ़ी है और बचाने के लिए चीख रही है। मामले की गंभीरता को समझते हुवे A.S.I जाटवर तत्काल मौके पर पहुंचे और सिंचाई विभाग के स्टाफ की सहायता लेकर लड़की को डैम से बाहर निकाला तत्पश्चात उनके परिजनों को फोन के माध्यम से घटना की जानकारी दी तथा लड़की के परिजनों को समझाइश भी दी। लड़की के पिता ने बताया कि लड़की शाम 6 बजे घर से निकली थी, परिजनों को लग रहा था की लड़की अपने दीदी के यहा गई है जब लड़की के घर लौटने में देरी हुई तब परिवार वालो को कुछ अनहोनी का डर सताने लगा और वे लड़की की तलाश में निकले। लड़की की तलाश करते हुए उन्हें A.S.I जाटवर द्वारा फोन के माध्यम से सूचना मिली की आपकी लड़की दर्री डैम से कूद गई है ..किंतु उसे बचा लिया गया है ..लड़की को किसी भी तरह से शारीरिक छती नही पहुंची है। उसके बाद A.S.I छेदी लाल जाटवर द्वारा लड़की के परिजनों को समझाइश देकर लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया गया !