Skip to content
KORBA BREAK:पटवारी बंजारा गिरफ्तार, कलेक्ट्रेट के पास ले रहा था रिश्वत
कोरबा। कोरबा जिले में पदस्थ पटवारी सुल्तान सिंह बंजारा को जिला मुख्यालय में गिरफ्तार किया गया है। वह वृध्द किसान सुमार सिंह से जमीन ऑनलाइन चढ़ाने के बदले 10,000 रुपए की रिश्वत मांग किया था। उक्त रकम लेते वक्त रंगे हाथ वह गिरफ्तार किया गया है।
किसान सुमार सिंह ने पटवारी के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत की थी, जिसके बाद एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने जाल बिछाया और पटवारी को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
पटवारी की पदस्थापना अजगरबहार तहसील में होना बताया जा रहा है। पटवारी सुलतान सिंह पसान क्षेत्र के ग्राम दुल्लापुर में जमीन के रिकार्ड को आनलाइन अपडेट करने के लिए 10 हजार रूपये की रिश्वत मांग रहा था। ग्रामीण ने इसकी शिकायत ACB में कर दी थी।
कलेक्टर कार्यायल में पटवारियों का आज प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा था। ग्रामीण ने जब पटवारी को पैसे देने के लिए फोन किया, तब उसने कलेक्टर कार्यालय के बाहर ही उसे बुला लिया। जैसे ही किसान कलेक्टर कार्यालय के बाहर पटवारी को पैसे दे रहा था, तभी ACB की टीम ने उसे रंगे हाथों पैसे लेते धर दबोचा। इस बात की जानकारी मिलते ही राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया।