छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों में 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित

नवा रायपुर, 22 अप्रैल 2025 – छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए राज्य के सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त और गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों के लिए 25 अप्रैल 2025 से 15 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पहले 1 मई से छुट्टियों की घोषणा की गई थी, लेकिन वर्तमान मौसम परिस्थिति और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए तिथि में संशोधन किया गया है। अब यह अवकाश 25 अप्रैल से ही प्रभावशील रहेगा।

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह छुट्टी केवल छात्रों के लिए है, शिक्षकों के लिए यह आदेश लागू नहीं होगा। विभागीय समन्वयक आदेश के अन्य बिंदु यथावत रहेंगे।

छात्रों और अभिभावकों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ सप्ताहों तक तापमान में और वृद्धि की संभावना है, ऐसे में यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।