वरिष्ठ नेता आरूणीश तिवारी ने पुष्प भेंट कर गेवरा सीजीएम को दी बधाई*

*दीपका नितेश शर्मा संतोष कुमार पाल महाप्रबंधक गेवरा बने डायरेक्टर टेक्निकल एसईसीएल के*

==============
नगर पालिका परिषद दीपका के वरिष्ठ पार्षद आरूणीश तिवारी ने एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के ऊर्जावान महाप्रबंधक संतोष कुमार पाल का एसईसीएल में डायरेक्टर टेक्निकल के पद पर चयन होने की बधाई देते हुए आज उनसे भेंट कर पुष्पगुच्छ एवं पुष्टाहार से स्वागत किया और कहा की दीपका गेवरा के लिए श्रीपाल का डायरेक्टर टेक्निकल के पद पर चयन होना गौरव की बात है इनके डायरेक्टर टेक्निकल के पद पर चयन होने से श्रमिक वर्ग एवं कम्पनी को भरपूर लाभ मिलेगा जिस तरह से उन्होंने सर्वाधिक उत्पादन करने वाली कोयला खदान गेवरा परियोजना का महाप्रबंधक रहते हुए अपनी कार्यप्रणाली एवं क्षमताओं का उम्दा प्रदर्शन किया है और विषम परिस्थितियों में भी गेवरा परियोजना के कोयला उत्पादन को प्रभावित नहीं होने दिया है । इसी प्रकार एसईसीएल को भी आने वाले समय में और ऊंचाइयों पर ले जाने में वे सफल होंगे।