चलो अटल को विजयश्री दिलाएं, प्रदेश में एक बार कांग्रेस की जनहितैषी सरकार बनाएं

चलो अटल को विजयश्री दिलाएं, प्रदेश में एक बार कांग्रेस की जनहितैषी सरकार बनाएं

गौरेला पेंड्रा मरवाही : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोटा प्रत्याशी का बल बढ़ाते हुए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने मंगलवार को पेंड्रा में विशाल जनसभा को संबोधित किया । इस दौरान जहां दिग्गज नेताओं ने अपनी बात प्रमुखता से रखने आमद दी थी, उन्हें सुनने के लिए उमड़े जन समूह ने अपनी भारी मौजूदगी से ही यह जाहिर कर दिया कि उनकी मंशा क्या है। मौजूदा कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव के प्रति यह उनके स्नेह का ही सैलाब था, जिसका असर सभा में दिखाई दे रहा था। श्री अटल श्रीवास्तव ने नतमस्तक होकर जनता-जनार्दन का अभिवादन और आशीर्वाद स्वीकार किया। क्षेत्र में अपने कार्यों से एक संवेदनशील जन प्रतिनिधि की भूमिका बनाने वाले अटल श्रीवास्तव ने मंच से जनता को संबंधित किया। उन्होंने इस चुनाव में कोटा विधानसभा से चुनकर क्षेत्र की प्रखर आवाज बनाने का आग्रह तो किया ही, प्रदेश में उन्नति की अविरल धारा का आगाज करने वाली कांग्रेस की लोकप्रिय सरकार को पुनः स्थापित करने का आह्वान किया।

मंगलवार को पेंड्रा में आयोजित कांग्रेस की सभा में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की सभी योजनाओं के विषय में बताया। उन्होंने बीजेपी के 15 साल के कुशासन की वास्तविकता जनता के सामने रखी। जिले की जनता को संबोधित करते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में वोट अर्पित करने की अपील की। उन्होंने कोटा उम्मीदवार अटल श्रीवास्तव समेत मरवाही विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के लिए कांग्रेस के पक्ष में वोट करने और एक बार कांग्रेस की मजबूत और जनहितैषी सरकार प्रदेश में काबिज करने का आह्वान जनता से किया।