सेवा का वादा है, विकास ही इरादा है: “अटल श्रीवास्तव” प्रत्याशी कोटा विधानसभा
सेवा का वादा है, विकास ही इरादा है: अटल श्रीवास्तव प्रत्याशी कोटा विधानसभा
कोटा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने अपने विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव सघन जनसंपर्क अभियान जारी रखा है। उनके समर्थक भी विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं।
जनसंपर्क के दौरान अटल श्रीवास्तव देवी-देवताओं के मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं, व लगातार जनसंपर्क के माध्यम से जगह-जगह छोटी-छोटी सभाओं में श्री अटल श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां को बताने के साथ ही फिर से सरकार बनने पर दी जाने वाली लाभकारी योजनाओं और घोषणाओं की जानकारी दी। किसानों को फिर कर्जमाफी का तोहफा, धान का समर्थन मूल्य 3200।रुपए किए जाने के साथ-साथ गरीबी परिवारों के बच्चों को kg1 से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक की शिक्षा निशुल्क प्रदान करने के अलावा उच्च शिक्षा में भी बड़ी राहत देने की घोषणा बता रहे हैं।
अटल ने कहा की कांग्रेस की सरकार महिलाओं के सम्मान में एक कदम आगे बढ़कर काम करती है इसलिए स्व सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक कार्य किया और अब महिलाओं का कर्ज भी माफ किया जाएगा।
प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने कहा कि जनता की सेवा करना और विकास का इरादा ही कांग्रेस का लक्ष्य है और इसी मूल मंत्र पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार ने 5 साल काम किया। फिर से जनता ने मौका दिया तो विकास की रफ्तार और बढ़ेगी।
विभिन्न समाज के प्रमुखों, सरपंचों, पंचायत प्रतिनिधियों ने भी जगह-जगह स्वागत कर उनके लिए घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार किया और कांग्रेस को भारी मतों से जिताने की अपील की है।