जीपीएम पुलिस की बड़ी कार्यवाही, मोटर साइकिल चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्त में / 6 मोटरसाइकिल जप्त, 03 आरोपी गिरफ्तार

जीपीएम ::- जीपीएम जिले में हुए मोटर साइकिल चोरियों के मामले में पुलिस ने 03 चोरों से विभिन्न कंपनियों की 06 मोटरसाइकिल कीमत 2,10,000 रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। हाल में हुए मोटरसाइकिल चोरियों के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र को सजग कर चोरियों की पतासाजी का निर्देश दिया गया था। थाना प्रभारी पेंड्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि डोंगरिया का अजय कुमार साहू और उसका भाई विजय कुमार साहू के पास कई मोटर साइकिल है जो हर दिन अलग अलग मोटरसाइकिल में घूमते हैं। थाना प्रभारी पेंड्रा के द्वारा सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।  पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पेण्ड्रा को तस्दीक कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

थाना प्रभारी पेंड्रा के द्वारा अपनी टीम के साथ अजय कुमार साहू एवं विजय कुमार साहू को पकड़कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूंछताछ किया गया जो बताये कि वर्ष 2019 से ये लोग अपने मौसी के लड़के वेद प्रकाश साहू निवासी पंडरी पानी, थाना पसान जिला कोरबा के साथ मिलकर कई मोटर साइकिल चोरी किये है। वेद प्रकाश साहू को भी पकड़कर पूंछताछ किया गया जो तीनों मिलकर मोटर साइकिल हीरो होंडा स्पेलन्डर CG10-EG-8284 मल्टीपर्पज स्कूल पेण्ड्रा से 2. मोटर साइकिल Tvs Star sold कटघोरा तिराहा से 3. मोटरसाइकिल होंडा स्टेनर पीले कलर का,बरटोला लरकेनी से 4. मोटर साइकिल CG10X1245 रेलवेस्टेशन पेण्ड्रारोड से 5. पैसन प्रो हीरो होंडा सोल्ड रेलवेस्टेशन पेण्ड्रारोड से 6 पैसन प्रो हीरो होंडा बिना नम्बर NTPC गेट दर्री कोरबा से चोरी करना कबूल किये !! उपरोक्त सभी मोटर साइकिल कीमत 2,10,000 रुपये आरोपियों से बरामद किया गया। आरोपी.अजय कुमार साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 23 साल , विजय कुमार साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 20 साल निवासी डोंगरिया थाना पेण्ड्रा , वेद प्रकाश साहू उर्फ़ रवि पिता शंकरलाल साहू उम्र 27 साल निवासी पंडरीपानी थाना पसान जिला कोरबा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। ..उक्त कार्यवाही में मोटरसाइकिल बरामदगी एवं आरोपी गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी, सउनि लखी राम नेताम, कांतिलाल बानी, आरक्षक विकास पांडे एवं अजय मार्को की रही ।