गौरेला पेंड्रा मरवाही : विधायक डॉ केके ध्रुव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर उनके 3 साल पूरा होने पर दी बधाई। भूपेश बघेल ने कहा— मरवाही क्षेत्र में विकास की गंगा अविरल बहती रहेगी

विधायक डॉ केके ध्रुव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर उनके 3 साल पूरा होने पर दी बधाई। भूपेश बघेल ने कहा— मरवाही क्षेत्र में विकास की गंगा अविरल बहती रहेगी

गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव कल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से राजधानी रायपुर में मिलकर सरकार के 3 साल पूरे होने पर उन्हें बधाई दी।इस अवसर पर विधायक डॉ केके ध्रुव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कामकाजों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर निरन्तर आगे बढ़ रहा है।उन्होंने कहा कि आपके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के गांव गरीब ,मजदूर व किसान सहित सब खुसहाल हैं।विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में अब छत्तीसगढ़ राज्य की गिनती भी देश के अग्रणी राज्यो में होने लगी है। इस अवसर पर विधायक डॉ केके ध्रुव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मरवाही क्षेत्र की लंबित प्रमुख सिचाई परियोजनाओ को सीघ्र पूरा करने , पीडब्लूडी के सड़क निर्माण सहित मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से ग्रामीण सड़को के निर्माण, सेतु निगम से बड़े पुल पुलियो की स्वीकृति सहित विभिन्न सरकारी भवनों के निर्माण हेतू निवेदन किया गया जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहजता से स्वीकार करते हुए यह आश्वासन दिया कि मरवाही क्षेत्र के विकास के लिये वे सदैव ततपर रहेंगे और इस क्षेत्र में विकास की अविरल धारा बहते रहेगी।मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल ने कहा कि जीपीएम नवीन जिला है और इस नवीन जिले के विकास में कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे।उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे यह नवीन जिला और तेजी से  विकसित करेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक डॉ केके ध्रुव की जमकर तारीफ की और कहा कि विधायक डॉ केके ध्रुव 24 घण्टे क्षेत्र में रहने वाले एकलौते विधायक हैं और वे दिन रात मरवाही क्षेत्र की सेवा के लगे रहते हैं।उन्होंने इस शुभकामनाओ के लिए विधायक डॉ केके ध्रुव सहित मरवाही क्षेत्र की जनता का आभार माना।