पुलिस अधीक्षक ने जारी किया पहला आदेश, अजय सोनवानी को सायबर का प्रभार,मांझी यातायात प्रभारी

पुलिस अधीक्षक ने जारी किया पहला आदेश

कोरबा। जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने अपनी पदस्थापना के बाद आज पहला पदस्थापना/तबादला आदेश जारी कर तीन विभिन्न विभागों में प्रभारी पदस्थ किए हैं। यातायात थाना का नया प्रभारी SI गोवर्धन मांझी को नियुक्त किया गया है। सायबर सेल का प्रभारी बालको थाने में पदस्थ ASI अजय सोनवानी को बनाया गया है। इसी तरह ASI सुहैल अहमद जिला विशेष शाखा के प्रभारी होंगे।

 

बता दें कि पिछले दिनों निर्वाचन आयोग के द्वारा कार्यवाही करते हुए जिले के यातायात प्रभारी डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार तथा सायबर सेल व जिला विशेष शाखा प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी को पुलिस मुख्यालय अटैच करने का आदेश जारी किया गया था। डीएसपी परिहार एवं निरीक्षक सनत सोनवानी के तत्काल प्रभाव से भार मुक्त होने के कारण इन तीनों विभागों में पद रिक्त हुए थे। कामकाज सुचारू रूप से संचालित होते रहने के मद्देनजर एसपी जितेंद्र शुक्ला ने यातायात, सायबर सेल और जिला विशेष शाखा में नई पदस्थापना की है। आदेश के तत्काल बाद इन तीनों पुलिस अधिकारियों ने आमद देने के साथ ही कर्तव्य का निर्वहन प्रारंभ कर दिया है।