ED कार्यालय पहुंचे अमित जोगी, बोले: सत्ताधारियों ने सट्टाधारी बनकर महादेव ऐप से की काली कमाई ‘

छत्तीसगढ़:  विधानसभा चुनाव के बीच प्रदेश में ED की कार्रवाई जारी है। इसी बीच जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित प्रवर्तन निर्देशालय के कार्यालय पहुंचे। असिस्टेंट डायरेक्टर से महादेव ऐप सट्टा से जब्त रकम प्रदेश के गरीबों के बैंक खातों में डालने की मांग की है।

अमित जोगी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस राज्य की 45% आबादी गरीबी में जीने विवश है। 20 लाख से ज्यादा परिवार आवासहीन है। उस राज्य के लोगों के करोड़ों रुपये महादेव ऐप सट्टा के माध्यम से लूटे गये। लूटने वाले कोई और नहीं बल्कि सत्ताधारी और उनके सहयोगी हैं।

अमित जोगी ने कहा कि महादेव सट्टा ऐप कांड से संबंधित “देशद्रोह और हत्याओं” के संघीन अपराध घटित हुए हैं। जिसके कुछ पुख्ता प्रमाण मैंने ईडी के समक्ष प्रस्तुत किये और जांच का दायरा बढ़ाकर सीबीआई और एनआइए को भी शामिल करने का निवेदन किया।

‘सत्ताधारियों ने सट्टाधारी बनकर महादेव ऐप से की काली कमाई ‘

मैंने ईडी से यह निवेदन किया है कि ‘सत्ताधारियों ने सट्टाधारी’ बनकर महादेव ऐप के माध्यम से जो करोड़ों रुपये की काली कमाई की गई। आईडी उस जब्त रकम को छत्तीसगढ़ सरकार को देकर प्रदेश के गरीबों के बैंक खाते में जमा कराएं।

यह पैसा छत्तीसगढ़ के लोगों का है। साथ ही तथाकथित मुख्य अभियुक्त में 508 करोड़ रुपये की जब्ती हो । उनकी और उनके सहयोगियों की संपत्ति कुर्क कर छत्तीसगढ़ के आमजनों के खातों में वसूली की राशि डाली जाए।