कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 9 को आएंगे कटघोरा, विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 9 को आएंगे कटघोरा, विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

भूपेश बघेल , दीपक बैज भी रहेंगे मौजूद

रायपुर: कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक बार फिर छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। इस दौरान वे कटघोरा में विशाल जनसभा के कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे। 09 नवंबर के इस कार्यक्रम में राष्ट्रिय अध्यक्ष के प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी मौजूद रहेंगे

कटघोरा विधानसभा में चुनावी प्रचार कर जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील करेंगे। बता दें कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही दिन शेष है। प्रदेश में अपनी सत्ता बनाने सभी पार्टियां जमकर चुनाव प्रचार-प्रसार कर रही है। जिसमें कांग्रेस व भाजपा पार्टी में आमने-सामने का टक्कर देखने को मिल रहा है।