ED का बड़ा दावा, “सीएम भूपेश बघेल को महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर ने दिए 508 करोड़’

ED का बड़ा दावा, “सीएम भूपेश बघेल को महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर ने दिए 508 करोड़’,

दो नवंबर को ईडी को खुफिया जानकारी मिली कि 7 और 17 नवंबर 2023 को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर महादेव ऐप के प्रमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ में बड़ी मात्रा में नकदी ले जाई जा रही है.

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ने वाली है। जांच एजेंसी ईडी ने बड़ा दावा किया है। ईडी ने दावा किया कि महादेव बेटिंग एप के प्रमोटर्स ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपए दिए हैं। जांच अधिकारियों ने कहा कि आगे की जांच जारी है।

ईडी ने अपने बयान में कहा कि एक आरोपी असीम दास से पूछताछ की गई और उसके पास से बरामद फोन की फॉरेंसिक जांच हुई। इस दौरान पाया गया कि शुभम सोनी को भेजे गए एक ईमेल में कई चौंकाने वाले मामले सामने आए। इससे पता चला कि महादेव एप के प्रमोटर भूपेश बघेल को पहले नियमित तौर पर भुगतान करते रहे हैं और अब तक लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।