कटघोरा : दुकानदारों की मनमानी के सामने नगर पालिका नतमस्तक.. रोड में लग रही दुकानें , दुर्घटना का खतरा बढ़ा..
कटघोरा : दुकानदारों की मनमानी के सामने नगर पालिका नतमस्तक..
कोरबा/ जिले के कटघोरा पेंड्रा मुख्य मार्ग पर दुकानदारों द्वारा दुकान का सामान सड़क किनारे लगाकर नुमाइश करने से पीछे भी नहीं हट रहें हैं। नगर पालिका द्वारा पहले इस पर कार्यवाही तो की गई लेकिन इस पर अमल कराने को लेकर नगर प्रशासन पूरी तरह फैल नज़र आता है।
कटघोरा में बाजार की अधिकतर दुकानें सड़क के किनारे लगाई जा रही है जिससे की आवाजाही में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साप्ताहिक बाज़ार के दिन इस मार्ग पर लोगों की भीड़ इतनी बद्व जाती है कि सड़क सकरा हो जाने से जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। चार पहिया वाहनों को बाज़ार मोहल्ला तक ले जाने में रहवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुर्घटना का खतरा लगातार बना हुआ है।
दुकानदारों की मनमानी के सामने नगर पालिका भी नतमस्तक
कटघोरा नगर पालिका द्वारा कार्यवाही तो कभी कभार की जाती है लेकिन केवल यह कार्यवाही खानापूर्ती ही होती है। तभी यहां के दुकानदार अपनी मनमानी करने से कतई बाज़ नही आ रहे हैं।
इसी तरह कटघोरा के मुख्य चौराहे के चारों ओर बेतरतीब तरीके से गुमटी, ठेला व अन्य दुकानों का बेधड़क संचालन किया जा रहा है। जिससे शाम होते ही ट्रैफिक बढ़ने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है। साथ ही पास में लगे स्वामी आत्मानंद स्कूल व कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के बच्चों का आना जाना लगा रहता है। और आसपास चाट, गुपचुप व कपड़ो के दुकान पर स्कूल की छुट्टी के बेवजह लड़को के खड़े रहने से भी यहां का माहौल खराब होने का खतरा पालकों को हमेशा लगा रहता है।
कटघोरा नगर पालिका परिषद व प्रशासन को इस विषय पर विचार कर सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से सामानों को रखने वालों दुकानदारों पर उचित कार्यवाही सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। ताकि सड़क पर होने वाली अव्यवस्थाओं को सुधारा जा सके।