कबाड चोर गिरोह पर रामपुर पुलिस की कार्यवाही चोरी के कबाड के साथ दो आरोपी गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त पीकअप की गई जप्त आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

  1. कबाड चोर गिरोह पर रामपुर पुलिस की कार्यवाही
    चोरी के कबाड के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
    घटना में प्रयुक्त पीकअप की गई जप्त
    आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

जिले में सभी किस्म के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोजराम पटेल द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है इसी क्रम में आज दिनांक 24.09.2021 को रामपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गोढी में ऐश डेम के पास दो व्यक्त्ति पाईप लाईन काटने का प्रयास कर रहें हैं, मुखबीर
सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री
भोजराम पटेल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री अभिषेक वर्मा,नगर पुलिस अधीक्षक
महोदय कोरबा श्री योगेश साहू द्वारा तत्काल घेराबंदी कर त्वरीत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया
गया, *थाना प्रभारी कोतवली श्री सनत सोनवानी के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी रामपुर उप निरी.
मयंक मिश्रा* के नेतृत्व में टीम गठित कर गोढी राखड बांध के पास घेराबंदी करने पर आरोपियान
1) मुकेश साहू उर्फ गोलू पिता स्व. राजू साहू उम्र 24 वर्ष सा. सीतामणी गौमाता चौक के पास,
कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा 2) दिनेश पटेल पिता नारायण पटेल उम्र 23 वर्ष सा.
बालापचरा सलिहाभांठा थाना बांगो के कब्जे से एक पीकअप CG12 BD 8420 में लोड एक नग
लोहे का पाईप वजनी 200 किलोग्राम एक नग ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर, एक नग एलपीजी
गैस सिलेण्डर, एक सेट गैस कटर, रेगुलेटर पाईप अपने बरामद किया गया, जिसके संबंध में
कागजात पेश करने हेतु धारा 91 जाफौ का नोटिस तामिल करने पाईप के संबंध में कोई
दस्तावेज पेश नहीं किये। जो उक्त मशरूका चोरी का होने की पूर्ण संभावना पर इस्तगासा क.
28/2021 धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि में उक्त मशरूका जप्त कर आरोपियों को आज
दिनांक 24.09.2021 के क्रमश: 12:1