करतला थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक लाइन अटैच होने के लिए थानेदार से झगड़ा कर लिया,,,जाने क्या था मामला,,,,

करतला थाना थाना प्रभारी की सख्ती से परेशान प्रधान आरक्षक को लाइन अटैच होने का परवान इस कदर चढ़ा कि उसने थाने में ड्यूटी समय थाना प्रभारी की जमकर पिटाई कर दी है। अब विवाद के बाद अब आरक्षक लाइन हाजिर हो गया है।

सूत्रों की माने तो करतला थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक लाइन अटैच होने के लिए थानेदार से झगड़ा कर लिया ।

करतला थाना के थानेदार की सख्ती एक आरक्षक को रास नही आ रहा था। आख़िरकार वही हुआ जिसका सभी को अंदेशा था। प्रधान आरक्षक को जब थानेदार की बात भी हजम नही हुई तो हो उसने थानेदार को जमकर धो दिया ।

पूरा घटनाक्रम कोरबा जिले के करतला थाने का है, जहां हाल ही में पदस्थ थानेदार के चुस्त पुलिसिंग से स्टाफ काफी हलाकान है। बताया जा रहा कि विवाद करने वाला प्रधान आरक्षक के पिछले दिनों लेट से थाना पहुंचने पर थानेदार ने उसकी अटेंडेंस को अपसेंट कर दिया था। जिसके बाद से प्रधान आरक्षक और थानेदार के बीच छोटी-मोटी बातो को लेकर विवाद चला आ रहा था। गुरुवार की दोपहर एक प्रकरण को लेकर एक बार फिर थानेदार और प्रधान आरक्षक के बीच नोक-झोंक हो गयी। मामला उस वक्त बिगड़ गया जब थानेदार ने प्रधान आरक्षक को सभी स्टॉफ के सामने मॉं-बहन की गाली दे दी। बस फिर क्या था, थानेदार के रवैये से तिलमिलाये प्रधान आरक्षक ने थानेदार के केबिन में घूसकर उसकी जमकर तू तू मैं मैं हुआ। घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को मिलते ही पुलिस महकमा डैमेज कंट्रोल में जुटा है।