मरवाही: नववर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम में विधायक व उनके गुर्गों को नही दिया आमंत्रण: वरिष्ट जनप्रतिनिधी

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के मरवाही नेचर कैम्प में जनप्रतिनिधियों द्वारा नववर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमे मरवाही सरपंच संघ, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, और पंच सभी जनप्रतिनिधियों ने एक मंच मे उपस्थित होकर _हम सब एक है का संदेश दिया। वरिष्ट जनप्रतिनिधियों ने कहा: नववर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम में विधायक व उनके गुर्गों को आमंत्रण….नही दिया गया था।

पर इस भव्य आयोजन में जिले के तमाम जनप्रतिनिधि शामिल हुए पर एक बात लोगो को समझ में नहीं आयी की क्यों मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव को कार्यक्रम में आमंत्रित नही किया गया । जिससे मरवाही की राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है , विधायक को ना बुलाना किस बात की ओर इशारा कर रहा है ,जबकि जिला, विधानसभा का सबसे बड़ा जनप्रतिनिधि विधायक होता है। लेकिन इतने बड़े कार्यक्रम में स्थानीय विधायक को आमंत्रित नहीं किया गया। मामला अब तूल पकड़ने लगा है लाजमी है की जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा वैसे हीं राजनीती कार्यकर्मो का आयोजन होना तय है।

सरपंच संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे तीन पंच वर्षीय से लगातार जीत रहे निर्वाचित सदस्यों को मंच मे सम्मानित किया गया है , व बड़ी संख्या मे जिला के सरपंच और जनप्रतिनिधी उपस्थित थे ।

आयोजक समिति सदस्य दया वाकरे ने कहा मरवाही ब्लॉक के सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था ,कार्यक्रम में सरपंच पंच, जिला पंचायत जनपद सदस्य, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, गुलाब राज ,जनपद अध्यक्ष प्रताप मरावी उपाध्यक्ष अजय राय सरपंच संघ जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह ,अध्यक्ष गजरूप सलाम राकेश मसीह सहित सभी पार्टी के जनप्रतिनिधियो को कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे नेता जनप्रतिनिधि उपस्थित थे