झीरम घाटी में शहीद हुए नेताओं का छत्तीसगढ़ सहित समूचा देश कर्जदार रहेगा…विधायक डॉ केके ध्रुव

झीरम घाटी में शहीद हुए नेताओं का छत्तीसगढ़ सहित समूचा देश कर्जदार रहेगा…विधायक डॉ केके ध्रुव

Marwahi: मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव द्वारा आज ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मरवाही में आयोजित एक कार्यक्रम में झीरम घाटी में शहीद हुए नेताओं को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की ।उन्होंने झीरम घाटी के शहादत दिवस के अवसर पर उपस्थित कांग्रेसी नेताओं के साथ शहीद हुए नेताओं के तैल चित्र पर पुष्प व माल्यार्पण अर्पित कर उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव ने इस शोक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि,– झीरम घाटी में शहीद हुए कांग्रेसी नेताओं का छत्तीसगढ़ कांग्रेस परिवार सहित समूचा देश कर्जदार रहेगा। उन्होंने कहा कि 25 मई सन 2013 को झीरम घाटी में कांग्रेश के निहत्थे नेताओं के ऊपर जो गोलियों की बौछार हुई थी और जो हमारे कांग्रेस परिवार के प्रथम पंक्ति के अग्रणी नेताओं की हत्या की गई थी उससे समूचा देश स्तब्ध था। और इस कायराना करतूत की जितनी निंदा की जाए कम था।विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि झीरम कांड डॉ रमन सिंह के कार्यकाल का काला धब्बा है। उन्होंने इस अवसर पर बस्तर टाइगर स्वर्गीय महेंद्र कर्मा, कांग्रेस नेता स्व नंद कुमार पटेल कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता स्व विद्याचरण जी शुक्ला ,स्व उदय मुदलियार सभी को याद करते हुए उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। आज के इस कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव के अलावा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नारायण शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बेचू हीरेश,कांग्रेस नेता राजेंद्र ताम्रकार, नारायण गुप्ता,रेखा तिवारी ,राजेंद्र पांडे सहित दर्जनों कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।