भूपेश बघेल की सरकार गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के विकास के लिए वचनबद्ध..विधायक डॉ के के ध्रुव…

भूपेश बघेल की सरकार गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के विकास के लिए वचनबद्ध..विधायक डॉ के के ध्रुव…

मरवाही: विधायक डॉ केके ध्रुव इस समय अपने दूसरे दौर के जनसंपर्क कार्यक्रम में व्यस्त हैं। अपने दूसरे दौर के जनसंपर्क के लगातार दूसरे दिन वे पेंड्रा ब्लॉक के दूरस्थ वन आंचल में लोगो के बीच जाकर जनसंवाद करते हुए चौपाल व सभा लगाकर लोगो की समस्याओं का निराकरण करते नजर आए।कल अपने दौरे के पहले दिन पेंड्रा क्षेत्र के देवरी कला, देवरीखुर्द, कंचनडीह अमारू, पीतमपुर, घाघरा में लोगो के बीच जाकर उनकी मांगे और समस्याएं सुनी थी वही आज वे पेंड्रा क्षेत्र के ही मुरमूर,जमडी, लाटा, सोनबचरवार और आमाडांड़ ग्राम पंचायत के दौरे में रहे और इन गांवों में सभा करके यहां के लोगो को यह आश्वस्त किया कि वे एक विधायक के रूप में नहीं बल्कि एक सेवक के रूप में आपकी सेवा करना चाह रहे हैं।विधायक डॉ केके ध्रुव सर्वप्रथम मुरमुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे हर समय यहां के आमजन के सुख दुख में साथ रहेंगे। उन्होंने कहा की वे एक डॉक्टर के रूप में क्षेत्र के सेवा तो कर ही रहे हैं साथ ही एक विधायक के रूप में भी लोगो की समस्याओं का हर हरसंभव निराकरण का भी प्रयास कर रहे हैं। मुरमुर में उन्होंने विधायक निधि से एक मंच का भी भूमिपूजन किया।सोनबचरवार में उन्होंने सेमकली नाम की एक दिव्यांग महिला को सभा स्थल में ही तत्काल ट्रायसाइकल दिलवाई। वहीं विधायक डॉ केके ध्रुव ने अपने अंतिम कार्यक्रम आमाडांड़ में उपस्थित विशाल जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि –”भूपेश बघेल की सरकार गांव,गरीब व किसानों की सरकार है।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों गौपालको,भूमिहीनों मजदूरों, महिलाओं,को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाती है।जिससे छत्तीसगढ़ में उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है।विधायक डॉ केके ध्रुव ने भूपेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि धुर आदिवासी इलाकों में भी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने, लोगो को रोजगार देने व लोगो को स्वालंबन व आत्मनिर्भर बनाने में हमारी कांग्रेस की सरकार पूरे देश में अव्वल है। गांव, गरीब किसानों व मजदूरों का जीवन स्तर उठाने में भूपेश बघेल सरकार निरंतर नित नए आयाम गढ़ रही है और उनके हित में हमारी सरकार द्वारा नए नए कदम उठाए जा रहे हैं।जिससे पूरे प्रदेश में खुशहाली है।मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि यही कारण है कि प्रदेश की तरह इस नवीन जिले में भी विकास कार्यों का सिलसिला निरंतर चल रहा है।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहां के दूरस्थ अंचलों की भी तस्वीर जल्द ही बदलने वाली है।विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कहा की मरवाही क्षेत्र का पूर्ण विकास कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ही कर सकती है और वे इस नवीन जिले के विकास के लिए वचनबद्ध हैं।इस दौरा कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता,पेंड्रा,पेंड्रा जनपद के उपध्यक्ष जीवन सिंह राठौर,ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास,आदिवासी नेता ,धनसिंह कवर,सरपंच संघ पेंड्रा के अध्यक्ष राम रतन पेंद्रो,तेजकुवार, चंद्रभान मलैया,श्रीमती राजमतिया नागेश,सुरेंद्र सिंह,इंद्रभान सिंह गौटिया तथा अन्य पंचायत के सरपंच, पंच व जनपद सदस्य सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।