पेण्ड्रा में तीन दिवसीय दिव्यांगजन क्रिकेट प्रीमियर लीग का उद्घाटन विधायक डॉ केके ध्रुव ने किया..कहा–“” दिव्यांग भी कर रहे देश का नाम रोशन””
पेण्ड्रा में तीन दिवसीय दिव्यांगजन क्रिकेट प्रीमियर लीग का उद्घाटन विधायक डॉ केके ध्रुव ने किया..कहा–“” दिव्यांग भी कर रहे देश का नाम रोशन””
गौरेला पेंड्रा मरवाही : 3 दिसबंर अंतराष्ट्रीय द्वियांगजन दिवस के अवसर पर आज जीपीएम जिले के शासकीय बहुद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा में दिव्यांगजन क्रिकेट प्रीमियर लीग के आयोजन का सुभारंभ मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के मुख्य अथितित्व में किया गया।जीपीएम जिले के पेंड्रा में दिव्यांगजन क्रिकेट प्रीमियर लीग का सुभारंभ करते हुए डॉ ध्रुव ने कहा कि अन्य प्रतियोगिताओं की तरह दिव्यांगजनो के इस प्रकार के आयोजन से उनमे आत्म विश्वास बढ़ेगा और उनकी भी प्रतिभाओं को हमे देखने व सवारने का मौका मिलेगा। मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि दिव्यांगजन भी हमारे बीच में से ही है और समाज को इन्हें हेय दृष्टि से नही देखना चाहिए अपितु इनसे दूसरों की अपेक्षा कहीं और अधिक प्रेम करनी चाहिए और इन्हें हर संभव मदद भी करनी चाहिए।उन्होंने दिव्यांगों की प्रसंशा करते हुए कहा कि आज दिव्यांगजन भी बड़े बड़े खेलों सहित शिक्षा,विभिन्न प्रकार के प्रशासनिक सेवाओं ,कला,राजनैतिक,वैज्ञानिक, सामाजिक व आर्थिक क्षेत्र में भी अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं और विभिन्न प्रकार के अंतराष्ट्रीय पदक व सम्मान भी प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनो को हमारी सरकार भी सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध करा रही है और विभिन्न क्षेत्रों में उनके लिए अलग से कोटा भी निर्धारित है फिर भी यदि किसी दिव्यांगजन को किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होगी तो वे इसके लिए सैदेव तैयार रहेंगे और उसकी मदद भी जरूर करेंगे। उन्होंने इस आयोजन के लिए समाज व कल्याण विभाग का धन्यवाद भी किया। ज्ञात हो कि जिला बनने के बाद सँभवतः यह पहला मौका है जब दिव्यांगजनो के लिए भी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है और उनमे आत्म विश्वास लाने का प्रयास किया जा रहा है।समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के दिव्यांगजनों का क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन से दिव्यांगों में हर्ष व्याप्त है और उन्हें भी अपनी खेल प्रतिभाओं को निखारने के अच्छा मौका मिला है। तीन दिनों तक चलने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले के तीनों विकासखण्डों के दिव्यांग टीम ही हिस्सा ले रही हैं। इस प्रतियोगिता का फाइनल 3 दिसम्बर पेण्ड्रा में ही खेला जाएगा। आज के इस कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा समाज व परिवार कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सहित जीपीएम जिले के दिव्यांग खिलाड़ी व उनके अभिभावक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।