बालको ने इंटक के मांग पर दिया अनुकंपा नियुक्ति की सौगात…

बालको ने इंटक के मांग पर दिया अनुकंपा नियुक्ति की सौगात…

दसवें वेतन समझौता के लंबित मुद्दों में से मुख्य बिंदु *अनुकंपा* के तहत मिलने वाली राशी पे पिछले कुछ समय से लगातार बालको प्रबंधन व इंटक संगठन के मध्य चर्चा जारी रही है। इन्हीं चर्चाओं के परिणामस्वरूप अब *अनुकंपा* के तहत मिलने वाली राशी को दोगुना करते हुए व अन्य सुविधाओं को शामिल किया गया है। निश्चित ही यह निर्णय बहुत बेहतर है और इसका लाभ यहां नियोजित नियमित कर्मचारियों के परिजनों को मिलेगा,जिसके दम पर हताहत हुए श्रमिक के परिजन अपना भविष्य सुरक्षित कर सकेंगे। अनुकंपा के संबंध में कर्मचारी हित में इतनी बड़ा प्रभावशाली परिवर्तन पिछले 15वर्षों से अब तक नहीं हुआ था। बालको संस्थान में मान्यता प्राप्त संगठन के रूप में आगे आने के बाद से इंटक संगठन ने कर्मचारी हित में कई प्रमुख मुद्दों को हल किया है। इंटक संगठन हमेशा से ही श्रमिक साथीयों के उत्तरोत्तर प्रगति व उनके भविष्य के सुरक्षा के पहलुओं को प्राथमिकता देता आया है और आगे भी देता रहेगा।
*इस तारतम्यता में जयप्रकाश यादव महासचिव,बालको इंटक का वक्तव्य :-बालको इंटक संगठन संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री संजय कुमार सिंह जी के दिशा-निर्देशन में प्रारंभ से ही कर्मचारी हित में निर्णय लेते आया है। इसी तारतम्य में कर्मचारियों के परिजनों के भविष्य के सुरक्षा के मद्देनजर अनुकंपा पॉलिसी का यह निर्णय लिया गया है जिससे के कर्मचारियों के मरणोंपरांत उनके परिजनों का भविष्य भी सुरक्षित रहे। निश्चय ही इस निर्णय में बालको प्रबंधन ने भी अपना सकारात्मक रुख अपनाया व इस निर्णय में सहयोग किया है।*