मसीह समाज की सुरक्षा और समुदाय भवन और कब्रस्तान की मांग

छत्तीसगढ़ प्रदेश मसीह समाज संघ वेलफेयर सोसायटी व्दारा दिनांक 2-9-21को प्रदेश अध्यक्ष पा:मोजेश लोगन की अगुवाई में जिला रायगढ़ मसीह समाज संघ की उपस्थिति में जिला कलेक्टर को मसीह समाज के सताव के संबंध में कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया। और मसीह समाज की सुरक्षा और समुदाय भवन और कब्रस्तान की मांग किया गया है।