गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही के उषाढ़ संकुल में हुआ बाल मेले का आयोजन, छात्र छात्राओं ने लगाए आकर्षक स्टाल….

गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही विकास खण्ड के उसाढ संकुल में आज माध्यमिक शाला प्रांगढ में बाल मेले का आयोजन किया गया। संकुल स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में उषाढ़ संकुल के सभी प्राथमिक शाला,माध्यमिक शाला व हाई स्कूल के शिक्षकों सहित स्कूलों के छात्र छात्राएं व अभिभावक सम्मलित हुए।इस बाल मेले में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के आकर्षक दुकाने व स्टाल लगाई गई थी । आज के इस कार्यक्रम में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी केआर दयाल,अतिरिक्त विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी दिलीप पटेल,बीआरसीसी बृजेन्द्र मास्को ,उषाढ के जनपद सदस्य जगदीश खत्री,सरपंच बहोर सिंह मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित रहे। आज के इस बाल मेला कार्यक्रम का सुभारंभ विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के आर दयाल व जनपद सदस्य जगदीश खत्री ने फीता काटकर बाल मेले का सुभारंभ किया। इस बाल मेले में संकुल के स्कूलों के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टाल जैसे चाय,समोसा,फुल्की चाट,चना व अन्य सामनो के दुकान लगाई गई थी।इस अवसर पर बच्चों ने शिक्षकों सहित इस बाल मेले का आनंद लिया। इस बाल मेले में संकुल परिवार की ओर से बच्चों के विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था।कार्यक्रम के अवसर पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी केआर दयाल ने कहा कि इस प्रकार के मेले के आयोजन से बच्चों का मनोरंजन तो होता ही है साथ ही उन बच्चों के विभिन्न प्रतिभाओ को देखने व सांवरने का मौका मिलता है।उन्होंने कहा कि बच्चे इस प्रकार के आयोजन से स्वरोजगार के लिए प्रेरित होते हैं और वे इन मेलो के माध्यम से क्रय विक्रय की जानकारी भी विशेष रूप से अर्जित करते हैं। आज के इस कार्यक्रम में मरवाही के विकासखण्ड शिक्षअधिकारी केआर दयाल,अतिरिक्त विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी दिलीप पटेल बीआरसीसी बिजेंद्र मास्को,जनपद सदस्य जगदीश खत्री,सरपंच बहोर सिंह सचिव प्रवीण राय,जनभगिदारी अध्यक्ष राधेश्याम मिश्रा, उषाढ हाईस्कूल के प्राचार्य पीड़ीवैष्णव,शिक्षक अजय कुमार वर्मा,डीएस कंवर, बीएस मास्को,प्रियंका विश्वकर्मा प्रमिला दिवाकर,सरिता दुबे, उषाढ के सीएसी आजाद पांडेय ,कृपाल सिंह पाव,रामेश्वर मिश्रा, ओंकार राय बगरार के प्राचार्य केएल चन्द्रा,शुशील राय, आशीष शुक्ला सहित सभी शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री दुबराज सिंह कवर ने किया व आभार हाई स्कूल के प्राचार्य पीड़ी वैष्णव जी ने किया। बाल मेले के आयोजन से संकुल के सभी छात्र छात्राएं आनन्दित व खुश थे।