कोरबा :: चैतमा इकाई सात दिवसीय विशेष शिविर ईरफ में सफलता पूर्वक हुआ समापन

कोरबा : रा से यो चैतमा इकाई सात दिवसीय शिविर विशेष शिविर ईरफ में सफलता पूर्वक समापन — समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा, संगठन डॉ वाय के तिवारी निर्देश में समापन समारोह में मुख्य अतिथि आशीष सिंह अद्वैता फाऊँडेशन कोरबा अपने उदबोधन में स्वयं सेवकों विद्यार्थियों को शिक्षा के छेत्र में लगन के साथ अध्ययन करने की शिक्षा से प्रेरित किया, अपने फाउंडेशन की सहायता से कोरबा छेत्र में गरीब निर्धन बच्चों को पुस्तकें, गाइड वितरण की सराहनीय कार्य करते है आज के समापन शिविर में तीस पहली से पांचवीं तक के बच्चों को सेवेटर वितरित किया।साथ ही पंद्रह गरीब परिवार को कम्बल वितरण किया।विद्यार्थियों के लिए डिक्सनरी, प्रेणादायक स्वामी विवेकानंद, गौतम बुद्ध, अब्दुल कलाम, सुभाष चन्द्र बोस इत्यादि पचास से भी अधिक पुस्तकें वितरण किया।सभी विद्यार्थियों स्वयं सेवकों को मिठाई खिलाकर बच्चों के भविष्य की शुभकामनाएं दीं। अध्यक्षता प्राचार्य संरक्षक एच आर निराला अपने उदबोधन में स्वयं सेवकों की कार्यो की प्रशंसा की।विशिष्ट अतिथि डी के आदिले ने छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी की उपयोग के संबंध में विस्तार से चर्चा की। विशिष्ट अतिथि किशोर महंत समाचार ब्यूरो कोरबा पब्लिक एडिटर ने पत्रकारिता के छेत्र में युवाओं की रोजगार, पत्रिकारिता में विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों के समाचार की प्रशंसा की। अमुन्द भारिया एन एस एस सलाहकार स्वयं सेवकों को प्रेरित किया। गोविंद सिंह छत्रिय, गंगा राम रात्रे, नारायण देवांगन, मरकाम सर, रुद्र शरण प्रताप ब्याख्याता ईरफ सफ़ल आयोजन में सहयोग की।कार्यक्रम शिविर सयोजक वीरेन्द्र कुमार बंजारे के मार्गदर्शन में आज छत्तीसगढ़ राज्य के महत्व योजना सोख्ता गड्डा का निर्माण स्वयं सेवकों ने स्कूल परिसर में की। में कार्यक्रम अधिकारी सभी अतिथि को पुष्प गुच्छ, श्रीफल, साल भेंट कर से आभार, धन्यवाद प्रकट की।स्वयं सेवकों ने सात दिवसीय विशेष शिविर में सामाजिक सहभागिता, अनुशासन, टीम वर्क से कार्य करने की शिक्षा ली।