GPM; कांग्रेस प्रवक्ता और व्यापार संघ अध्यक्ष ने किया कृषि बीज खाद दुकान का उद्घाटन..
कांग्रेस प्रवक्ता और व्यापार संघ अध्यक्ष ने किया कृषि बीज खाद दुकान का उद्घाटन..
हजारों किसान को होगा लाभ – वीरेंद्र बघेल
गौरेला पेंड्रा मरवाही; मरवाही में कृषि खाद बीज दुकान का उद्घाटन जीपीएम कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल और मरवाही व्यापार संघ अध्यक्ष एवंम जिला महामंत्री व्यापार प्रकोष्ठ त्रिलोक जायसवाल द्वारा किया गया “कृषि खाद बीज दुकान आरंभ अखिलेश गुप्ता के द्वारा ‘ स्टेट बैंक मरवाही के पास तिवारी कॉम्प्लेक्स मे किया गया है!आज के युवा वर्ग अगर कृषि को रोजगार के रूप में के रहे है जिससे की बेरोजगारी की समस्या खत्म हो सकती है इस हेतू सरकार और सामुदायिक संस्थाओं द्वारा भी बेह्तर पहल की जा रही है ,, यह बेहतरीन पहल है इससे आम जन मानस ,मजदूरों व किसानों को बहूत मदद मिलेगी इसे बड़े स्तर पर हर प्रत्येक पंचायत मैं करने की जरूरत है !
प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि माननीय भुपेश बघेल की योजनाएं से युवा प्रभावित हो रहे ‘ युवा आज कृषि क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर रहे है अखिलेश गुप्ता के इस दुकान से सैकड़ो कृषक को लाभ मिलेगा ‘ मरवाही में दुकान होने से आस पास के ग्रामीणों को पेंड्रा मनेन्द्रगढ़ जाना नही पड़ेगा ,दुकान संचालक अखिलेश गुप्ता ने कहा कि मेरे दुकान में सारे खाद बीज उपलब्ध है ‘ और उचित रेट में कृषकों को मिलेगा ! शुभारंभ के अवसर पर जोगी कांग्रेस के नेता शैलेन्द्र यादव बीजेपी के युवा मोर्चा बीजेपी अध्यक्ष अश्वनी चतुर्वेदी और आमजन उपस्थित थे,,!