बिलासपुर; शिकायत का निराकरण हुआ नही लेकिन नामान्तरण जरूर अतिरिक्त तहसीलदार राजकुमार साहू ने कर दिया?

शिकायत का निराकरण हुआ नही लेकिन नामान्तरण जरूर अतिरिक्त तहसीलदार राजकुमार साहू ने कर दिया?

 

 

खसरा नम्बर 15/8 की शिकायत का प्रकरण दर्ज है न तो जांच हुई और न ही प्रकरण का निराकरण हुआ.

बिलासपुर -: बिलासपुर तहसील में हमेशा कुछ न कुछ नया होता रहता है आप कितनी भी शिकायत करो साहब को जो करना है वो करके ही रहते है ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है ।

मामला है वार्ड लिंगियाडीह जो हमेशा जमीन के मामले में विवादित रहा है शिकायतकर्ता ने 2019 में एक शिकायत के साथ ब121 का प्रकरण दर्ज कराया जो विधिवत आज भी चल रहा है ये शिकायत है लिंगियाडीह के खसरा न 15/8 की जिसमे शिकायत ये कि जो जमीन है वो शासकीय भूमि में बैठी हुई है और उसे गलत तरीके से बेचा गया है जिसे लोयला स्कूल की समिति ने खरीदा है जिसकी जांच की जाये और शासकीय भूमि जो करोड़ो की सम्पत्ति है !

उसे बचाया जाए प्रकरण आज भी तहसील में चल रहा जिसकी जांच न तो अतिरिक्त तहसीलदार राजकुमार साहू ने कराई और न ही इनके पूर्व के अधिकारी ने प्रकरण 2019 से पेशी पर पेशी के तौर पर चला आ रहा है लेकिन अति. तहसीलदार राजकुमार साहू इससे एक कदम आगे निकल कर जिस जमीन खसरा नम्बर की शिकायत है उसी खसरा नम्बर की जमीन का नामान्तरण जो 2019 से पेंडिंग है उसे वो शिकायत का बिना निराकरण कर 15/8 खसरे की जमीन का नामान्तरण लोयला स्कूल समिति के नाम पर कर देते है ।

शिकायतकर्ता का कहना है अतिरिक्त तहसीलदार की शिकायत कलेक्टर से लेकर मुख्यमंत्री तक को की जाएगी कि किस तरह से अतिरिक्त तहसीलदार राजकुमार साहू ने बिना जांच किये शासकीय जमीन में बैठी जमीन खसरा नम्बर 15/8 का नामांतरण कर दिया है । अतिरिक्त तहसीलदार राजकुमार साहू पर पद का दुरूपयोग का मामला दर्ज किया जाये एवं उन्हें तुरन्त निलंबित किया जाये ।