नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह दर्री थाना के कार्यालय पहुंचकर सम्हाली कार्य भार,..

  1. दर्री_  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खोमन लाल सिन्हा जी के स्थानांतरण उपरांत नव पद को ग्रहण करते हुवे दर्री के  नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह  दर्री थाना के कार्यालय पहुंचकर कार्य भार सम्हाली।

महासमुंद जिले के बागबहरा मे डीएसपी के पद पर कार्य कर चुकी सुश्री रितेश सिंह ने पत्रकारों से अपने कार्यों की चर्चा की।

जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वह किस तरह  अन्य जगहो में थाना प्रभारी के पद पर नियुक्त हो करके कार्य किया।

 

लितेश सिंह ने महासमुंद जिले में पदस्थापना को अपना पहली पाठशाला बताई है।

आम जनता और पुलिस के बीच में पहले की अपेक्षा जो गलतफहमी थी , यह काफी हद तक दूर हो चुकी है इसके विषय में उन्होंने उद्बोधन दिया कि पहले लोग थाने मै आने से डरते थे पर आज अपनी समस्या को बड़े विश्वाश के साथ पुलिस अधिकारियों के समक्ष रखते हैं।

सुश्री लितेश सिंह ने बताया  कि वह बेमेतरा की रहने वाली है और काफी सरल जीवन व्यतीत की है।

साथ ही बड़े सुंदर शब्द का प्रयोग करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि, वह भी एक साधारण लड़की की तरह घर में अकेले  रहने को डरती थी।

लेकिन जब उन्होंने पुलिस की नौकरी की तो घुड़सवारी, तैराकी, बाइक राइडिंग ,जैसे असाधारण कार्य ट्रेनिंग के दौरान किया जो महिलाओं के लिए प्रेरणा का विषय है।

अपनी पढ़ाई के साथ वह प्रोफेसर का भी काम कर चुकी हैं। जिससे पता चलता है कि सुश्री नितेश सिंह जी के कई कार्यों में अच्छा अनुभव है ।

अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि उत्खनन डीजल चोरी जैसे मामले पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

तथा किसी भी तरह के  अपराधिक घटनाओं पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी ,और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

साथ ही नशा करने वाले बच्चों पर यह भी चिंता वयक्त करते हुवे कहा कि,  इन्हें नशा करने को मेडिसिन कहां से प्राप्त होता है,

इस संबंध मै सभी मेडिकल वालों से इसके विषय में पूछताछ  किया जाएगा।

इन सब बातो में पत्रकारों एवं आम जनता का साथ लेकर ही कार्य को अंजाम दिया जाएगा।

इसी दौरान लल्लन गुरु ब्यूरो चीफ सिमरन गार्डिया, राजेंद्र तिवारी, अनिल द्विवेदी, राजेश यादव, मणि निमजा, भागवत दीवान, सहित अन्य वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति रही।