कोरबा पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने किए फेर बदल, सनत सोनवानी बने नगर कोतवाल

पुलिस विभाग कोरबा में एक बार फिर पुलिस अधिकारियो के जिम्मेदारियों में कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने फेर बदल किया है |

पुलिस विभाग में बेहतर क्रियान्वयन और कसावट लाने के दृष्टिकोण से संभवतः इस तरह के तबादले को किया गया है उल्लेखनीय है पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सँभालने के बाद से ही कोरबा SP भोजराम पटेल के द्वारा लगातार सख्ती बरती जा रही है ताकि जिले में होने वाले अपराधों में कमी दर्ज की जा सके |
पुलिस विभाग में हुई सर्जरी , कोतवाल विवेक शर्मा सहित दीपका प्रभारी का तबादला |