अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किया गया कांग्रेसी विधायक का पुतला दहन
कोरबा_अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किया गया कांग्रेसी विधायक का पुतला दहन
कांग्रेस के विधायक बृहस्पति सिंह द्वारा अपने बयान में एक विशेष समुदाय आदिवासी समाज पर किये गए टिप्पणी *”अंगुठाछाप आदिवासी”* से पूरा प्रदेश आक्रोशित है।
जिसके विरोध मे *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कोरबा* ने कांग्रेसी विधायक बृहस्पति सिंह का पुतला दहन का कार्यक्रम सुभाष चौक कोरबा में किया
पुतला दहन के पूर्व ही पुलिस प्रशासन द्वारा पुतले को अपने कब्जे में लिया गया
इस पुतला दहन में बड़ी संख्या में परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे
विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक श्याम ध्रुव ने कहा खुद आदिवासी होने के बाद भी उनके द्वारा इस प्रकार का अभद्रतापूर्ण टिप्पणी करना यह हम सहन करने वाले नहीं है विधायक जी तत्काल पूरे आदिवासी समाज और पूरे छत्तीसगढ़ वासी से माफी मांगे !!
उक्त कार्यक्रम मेंदर्री जमनीपाली इकाई के नगर मंत्री घनश्याम चौहान , उमेश साहू , विवेक राजवाड़े , राहुल निषाद , निशांत सिंह , राहुल यादव , किशन पटेल , एवं अन्य विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे