कटघोरा को जिला बनाओ अभियान में ग्रामीणो का समर्थन जारी

कटघोरा ::- जिला बनाओ अभियान समिति के सदस्यों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कटघोरा जिला बनाओ अभियान समिति के द्वारा ग्रामीणों का समर्थन जुटाने ग्रामीण क्षेत्र में बैठक का दौर शुरू हो गया है इसी तारतम्य में आज ग्राम जटगा में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुआ जिसमें डॉ शेख इशितयाक अधिवक्ता नरेश अग्रवाल अधिवक्ता संजय जायसवाल एवं कटघोरा के नागरिक आनंद गुप्ता बैठक में उपस्थित हुए इस बैठक में जटगा ग्राम के रामाधीन खैरवार गोविंद दास अमर चंद अग्रवाल ग्राम मातिन से रविदास उमाशंकर गुप्ता महेंद्र कुमार ग्राम लोडीबहरा से अमरलाल तथा आसपास के ग्रामीण उपस्थित रहे उपस्थित सभी जनों ने कटघोरा को जिला बनाने के लिए अपना संपूर्ण समर्थन दिया।