मोहल्ला किसी के बाप का नही: जयसिंह अग्रवाल
मोहल्ला किसी का बाप का नही होता है: जयसिंह अग्रवाल
कोरबा शहर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार शाम कोरबा-दर्री मार्ग पर स्थित कोहड़िया बस्ती में विवाद की देखने को मिला। जहां कांग्रेस प्रत्याशी व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की सभा का विरोध हुआ। इस दौरान राजस्व मंत्री ने बातों-बातों में कहा कि मोहल्ला-बस्ती किसी के बाप की नहीं हैं। वो खुद विधायक हैं। वार्ड बस्ती और इस क्षेत्र के विधायक कहीं भी आ सकता है और जा सकता है।