प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल ने जिलेवासियों से की अपील सांप काटने पर तुरंत अस्पताल जाए ‘ झाड़ फूंक के चक्कर में ना पड़े

प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल ने जिलेवासियों से की अपील सांप काटने पर तुरंत अस्पताल जाए ‘ झाड़ फूंक के चक्कर में ना पड़े

 

 

Marwahi; प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल ने जिलेवासियों से की अपील सांप काटने पर तुरंत अस्पताल जाए ‘ झाड़ फूंक के चक्कर में ना पड़े

गौरतलब है की बरसात के दिनों में सांपों के काटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। जहरीले सांप के डंसने पर जल्द इलाज नहीं कराने से मौत का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि सांप के काटने पर गांव-देहात के लोग अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर झांड़ फूंक कराने लगते हैं। मरीज की जान को खतरे में डाल देते हैं। उन्होंने कहा कि झाड़-फूंक से मरीज ठीक नहीं हो सकता है। सांप के काटने पर तुरंत अस्पताल आकर इलाज कराना चाहिए। अस्पताल में स्नेक बाइक के टीके एंटी वेनीन समेत अन्य इलाज उपलब्ध हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सांप के डंसने पर झाड़-फूंक जैसे अंधविश्वास में न पड़कर अस्पताल आकर तुरंत इलाज कराएं…।