संजय त्रिपाठी की भारमुक्ति में विलम्ब का कारण अधिकारी कृपा या अभय दान ?
संजय त्रिपाठी की भारमुक्ति में विलम्ब का कारण अधिकारी कृपा या अभय दान ?
गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही वनमण्डल मे पदस्थ संजय त्रिपाठी के घोटालों की शिकायत में जिस प्रकार से एक्शन ले कर मुख्यालय अटैच किया गया लेकिन अधिकारी कृपा से ऐसा लगता है की एसडीओ त्रिपाठी को जानबूझकर मौका दिया जा रहा है इसके पीछे कारण जो भी हो पर विभाग के इस त्वरित कार्यवाही करना चाहिए.. इसमें उच्च अधिकारियों का मौन होना समय से परे है वैसे भी मरवाही डीएफओ अपने त्वरित कार्यवाही के नाम से जाने जाते है जिस प्रकार 13 मनरेगा कर्मचारियो को घण्टो में निलंबन और लिपिक की बर्खास्तगी में काफी सुर्खियों में रहे परंतु त्रिपाठी के भार मुक्ति में लेटलतीफी का कारण समझ से परे है अब देखना यह है कि उच्च अधिकारी इस प्रकरण में कितना जल्द निर्णय लेंगे..