गौरेला पेंड्रा मरवाही: पूर्व वन परिक्षेत्र अधिकारी शर्मा ने अवैध तरीके की काली कमाई से खड़ा किया करोड़ो का साम्राज्य.. जांच की मांग ?
गौरेला पेंड्रा मरवाही: पूर्व वन परिक्षेत्र अधिकारी शर्मा ने अपनी काली कमाई से खड़ा किया करोड़ो का साम्राज्य..?
गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही वनमण्डल में एक से बढ़कर एक भ्रष्टाचार के खुलासे हो रहे है गौरतलब है की मरवाही वन मण्डल भ्रष्ट अधिकारियों की पहली पसंद है यहाँ जो एक बार आता है उनमे से गिने चुने लोग ही वापस जाने का सोचते है क्योंकि अधिकतर अधिकारीयो एवं कर्मचारियों के द्वारा यंही पर रहते हुए जमकर भ्रष्टाचार करते हुए करोडों रुपए डकार लिया जाता है और उन पर किसी प्रकार का आँच भी नही आता है।?
हम बात करे वन विभाग का ही तो पूर्व प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी गौरेला राजकुमार शर्मा बाकियों से एक कदम आगे निकले आज वन विभाग से सेवा मुक्त होने के बाद भी विभाग में इनसे अमीर व्यक्ति या कर्मचारी कोई नही होगा.. शर्मा के द्वारा वन विभाग के अधिकारियों के नाक के नीचे वन विभाग के जमीन को ही अवैध कब्जा कर तीन मंजिला आलीशान बंगला लगभग 3 करोड़ का बनाया गया है दिखावे के लिए सामने की कुछ डिसमिल भूमि को क्रय कर बाकी की वन भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान का निर्माण करवाया गया है।?
एक वनरक्षक से उप वन क्षेत्रपाल की अगर पूरे कार्यकाल की सैलरी भी काउंट किया जाए तो 1 करोड़ से ऊपर नही जाएगा इस कर्मचारी द्वारा गौरेला शहर के अंदर 3 करोड़ की जमीन और आरा मशीन भी लिया गया इन सबके अलावा इनके पास प्लॉट की भरमार है आराध्या मटेरियल सप्लायर नाम के फर्म से वन विभाग के मनरेगा सहित अन्य कार्यों का करोडो रुपए फर्जी बिलिंग करके इनके एवं इनके बेटे द्वारा हजम कर लिया गया ।?
एक मामला हाल ही में अभी सार्वजनिक हुआ है जो 7 करोड़ का मनरेगा घोटाला गौरेला वन परिक्षेत्र में हुआ है यह घोटाला विधान सभा मे उठने पर 13 वन कर्मचारियो पर कार्यवाही तो हुई लेकिन वन विभाग की एक तरफा कार्यवाही से सभी कर्मचारी एवं जिले के लोग अचंभित है की इन सब घोटालों की जड़ आराध्या मटेरियल सप्लायर के ऊपर कार्यवाही आखिरकार क्यो नही हो रहा है वन विभाग आराध्या सप्लायर के ऊपर कार्यवाही करने से आखिर क्यो बचते नजर आ रहा है इसका एक कारण राजकुमार शर्मा और बॉबी शर्मा के पैसों की ताकत या फिर इन दोनो को कोई राजनीतिक संरक्षण हो सकता है। देखना दिलचस्प होगा की इन पर अब किस प्रकार से कार्यवाही होती है।?