बिलासपुर: एसडीओ सुनील कुमार बच्चन को नियम विरुद्ध तीन जगहों का प्रभार ,कोटा एसडीओ का भी प्रभार देने की तैयारी, ?

बिलासपुर: एसडीओ सुनील कुमार बच्चन को नियम विरुद्ध तीन जगहों का प्रभार ,कोटा एसडीओ का भी प्रभार देने की तैयारी, 

 

 

5 वर्ष सीनियर एसडीओ की उपेक्षा.

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ में वन विभाग हमेशा सुर्खियों में बना रहता है इसकी वजह वन विभाग में बैठे अधिकारियों की लापरवाही है, एक ताजा मामला बिलासपुर वनमण्डल में पदस्थ एसडीओ सुनील बच्चन का है ये एसडीओ भी संजय त्रिपाठी की तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है और इनको नीचे से लेकर उपर तक के अधिकारियों का आशीर्वाद प्राप्त है..इसी वजह से ये नियम विरुद्ध आदेश कराने में माहिर है और इनके लिए उच्च अधिकारी एक से एक प्रभार आदेश करते जा रहे है.. उसमें पीछे कारण जो भी हो पर इतना जरूर है कि वर्तमान में बिलासपुर वनमण्डल में एसडीओ, होने के साथ अतिरिक्त प्रभार सामाजिक वानिकी , एसडीओ संलग्न अधिकारी मुख्य वन संरक्षक कार्यालय होने के साथ ही अब इनको एसडीओ कोटा बनाने की तैयारी में है जबकि नारंगी इकाई में 5 वर्ष सीनियर एसडीओ आलरेडी पदस्थ है इनकी उपेक्षा कर एक जूनियर एसडीओ को प्रभार देना समझ से परे है देखना यह होगा कि मुख्य वन संरक्षक इस मामले में क्या सज्ञान लेते है या एसडीओ कोटा का प्रभार भी इनको ही दे दिया जायेगा ?