पूर्व स्वास्थ्य मंत्री का बयान, भाजपा के चाल चरित्र को दर्शाता है: डॉ प्रकाश अनंत
यह बयान भाजपा के चाल चरित्र को दर्शाता है कि भाजपा के जिम्मेदार पूर्व मंत्री की छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति क्या मानसिकता है
रायपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मानवाधिकार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रकाश अनंत ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डा कृष्णमूर्ति बांधी के बयान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री का इस प्रकार का बयान की दारू की जगह भांग गांजा को प्राथमिकता देना चाहिए, सरकार द्वारा गठित शराबबंदी के लिए बनाई गई समिति को भी भांग गांजा की ओर ध्यान देना चाहिए – यह बयान भाजपा के चाल चरित्र को दर्शाता है कि भाजपा के जिम्मेदार पूर्व मंत्री की छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति क्या मानसिकता है।
डॉ अनंत ने कहा कि एक व्यक्तिगत विचार यह होना चाहिए कि नशा का कोई भी स्वरूप मानवजाति के लिए किसी भी प्रकार उचित नही है, जो उचित ही नही उस पर विकल्प की राय देना गलत और ओछी मानसिकता को दर्शाता है। पूर्व में जिनका विभाग ही स्वास्थ्य रहा हो उनका यह बयान हमें दिखाता है कि 15 वर्षों के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ की जनता के साथ उनका चाल चरित्र व्यवहार और नीतियां क्या रही होंगी। जिसके कारण छत्तीसगढ़ की जनता ने उन्हें नकार दिया। पूर्व सरकार में स्वास्थ्य संबंधी जितनी भी लापरवाही हुई हैं, निश्चित ही ऐसी मानसिकता ही वजह रही होगी।
डॉ अनंत ने कहा कि नशा किसी भी अच्छे और शुभ कार्यों के आरंभ में कभी सहभागी नही बनी है। नशा पूर्णतः विनाश का ही द्योतक है।जिस प्रकार भाजपा के उच्च पदाधिकारी जनता एवं मीडिया के सामने खुले मन से अपनी मानसिकता उजागर कर रहे हैं, निश्चित ही इन्हें अपने पद का अहंकार है या फिर जनता के प्रति अपनी राय है जो दर्शाता है कि जनता ने इनको चुन कर कितनी बड़ी गलती की है।डॉ अनंत ने सार्वजनिक तौर पर अपने बयान में कहा है कि नशा चाहे किसी भी प्रकार का हो मानवजाति के लिए अनुचित है।