मोबाइल एवं पैसे लूटपाट करने वाले शातिर चोरों को कोतवाली पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोरबा_ सिमरन गार्डिया
कोरबा__मोबाइल एवं पैसे लूट करने वाले शातिर चोरों को कोतवाली पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
घटना थाना कोतवाली की है जहां भगाउ पटेल पिता दुकालूूू राम पटेल ,निवासी गेवरा घाट तुलसी नगर का थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15 तारीख के प्रातः 10:30 बजे फॉर ट्रैक्टर लेकर के राता खार में रेत खाली करने गया उसी वक्त वहां शिवा उर्फ दिल्ली दीपक राजपूत एवं संतोष सुपरमोटो आए तथा मारपीट करते हुए जबरदस्ती जेब से ₹520 नगदी रकम और एंड्राइड मोबाइल छीन लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया और नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी श्री दुर्गेश शर्मा के पुलिस टीम द्वारा कुछ ही घंटों में घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।आरोपी संतोष केवट उर्फ मोनू के कब्जे से मोबाइल दिल्ली और कोशिया बंजारे के कब्जे से ₹170 और दीपक राजपूत के कब्जे से ₹350 जप्त कर लिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक लखन लाल पटेलप्रधान आरक्षक पृथ्वीराज मोहंती आरक्षक विपिन नायक आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता आरक्षक लक्ष्मीकांत हरसन आरक्षक कमल चंद्रा एवं आरक्षक दिलेर सिंह मरण का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कोरबा
सिमरन गार्डिया