कोरबा युवा कांग्रेस जिला महासचिव सिमरन गार्डिया के नेतृत्व आयुष्मान कार्ड का शिविर

जेल गांव_ कोरबा युवा कांग्रेस जिला महासचिव सिमरन गार्डिया के नेतृत्व में दिनांक 18/ 3/2021 तारीख को समय 10:00 बजे से 5:00 बजे तक गज्जू डिजिटल द्वारा आयुष्मान कार्ड का शिविर आयोजन किया जा रहा है।
रामनगर एवं स्याही मुड़ी के जनों से अपील है कि राशन कार्ड व आधार कार्ड लेकर अपना पंजीयन करवाएं।