जिला अध्यक्ष का ताज किसके नाम, मनोज गुप्ता. गुलाबराज, बाला प्रसाद कश्यप, या कोई और  ?

जिला अध्यक्ष का ताज किसके नाम: मनोज गुप्ता. गुलाबराज, बाला प्रसाद कश्यप, या कोई और  ?

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के अध्यक्ष पद के लिए कई नाम सामने आ रहे है बता दे कि वर्तमान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज गुप्ता अध्यक्ष है इस बार जिस प्रकार जिले से कई नाम चर्चे में है उसमें से बाला प्रसाद कश्यप की दावेदारी भी प्रबल दिखती नजर आ रही है बाला प्रसाद कश्यप कट्टर कांग्रेसी नेता में एक है जोगी जी के पार्टी से अलग होने के बाद भी काग्रेश में ही रहकर पार्टी के लिए कार्य किये जिसके कारण आज भी निष्पक्ष छवि में एक नाम इनका भी आता है वर्तमान में कोरबा लोक सभा के सांसद प्रतिनिधि भी है और माननीय विधान सभा अध्यक्ष के करीबी भी माने जाते है लोगो का कहना है पार्टी के लिए हर दृष्टि से फिट बैठते है जो भी कहे अध्यक्ष पद के लिए कई नाम सामने आ रहे पर किसको सरताज प्राप्त होता है ये समय बतायेगा वैसे वर्तमान अध्यक्ष मनोज गुप्ता का भी रिपीट होने की संभावनाएं प्रबल है।