गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले को मिलेगी नई महिला कांग्रेस अध्यक्ष, किसके सर होगा ताज ,

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले को मिलेगी नई महिला कांग्रेस अध्यक्ष, किसके सर होगा ताज ,

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही-जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष के लगातार कई नाम सामने आ रहे है जिसमे महिला जिला अध्यक्ष के लिए श्याम यादव का नाम सबसे ज्यादा चर्चे में है ,बता दे वर्तमान में अध्यक्ष गजमती भानु है जिनका कार्यकाल पूर्ण होने में कुछ महीने ही शेष है इससे आकंलन लगाया जा रहा है कि इस बार कोई पिछडा वर्ग से पार्टी स्थान दे सकती है अगर ऐसा हुआ तो श्याम यादव का नाम सबसे आगे है श्याम यादव मितानिन संघ की अध्यक्ष के साथ साथ वर्तमान में विधायक प्रतिनिधि महिला बाल विकास एवम् यादव समाज से महिला जिला अध्यक्ष है इनकी पकड़ भी काफी मजबूत है देखना होगा कि महिला अध्यक्ष की कुर्सी किसके हाथ लगती है।