जिला और ब्लॉक संगठन चुनाव की बैठक प्रायोजित थी ,कार्यकर्ताओं को किया गया गुमराह: विशाल उरेती युवा आदिवासी नेता ..

जिला और ब्लॉक की संगठन चुनाव की बैठक प्रायोजित थी ,कार्यकर्ताओं को किया गया गुमराह: विशाल उरेती युवा आदिवासी नेता

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही युवा आदिवासी नेता और विगत एक दशक से ग्राम करगी कला के सरपंच रह चुके विशाल उरेती ने ,गंभीर आरोप लगाए हैं

विशाल उरेती ने बताया की सोशल मीडिया में हम सब ने सूचना पढ़ी की कांग्रेस की बैठक होगी चुनाव से संबंधी चर्चा होगी ,हम लोग वहा गए वहां नेता कम किराए से मंगाए गए ग्रामीण ज्यादा लोग दिखाई दिए ,और उन्हीं लोगों से DRO, BRO ko मिलाकर अपने पक्ष में माहौल बनाया गया ,जबकि मैं भी मरवाही ब्लाक अध्यक्ष का उम्मीदवारी करता ,लेकिन किसी ने कुछ नही बताया

ये पूरा प्रायोजित बैठक हम सब को लगी ,मैं मरवाही ब्लाक अध्यक्ष का फार्म नही भर पाया ,क्योंकि हम सब को गुमराह किया गया.. उरेती ने कहा की इसकी शिकायत हम सब प्रदेश अध्यक्ष से करेंगे और ये मांग भी करेंगे की हमारा आवेदन लिया जाए।